God is My help in every need, God doos My every hunger, God walks beside me way, through every moment of the day, I now am wise. I now am true.patient, kind and Looving too. All things, I am can do and be, Through Christ.The Truth that is in me. God is my health, I can"t be sick.God is my strength unfailing quick.God is my strength unfailing quick, God is my all, I know no fear, Since God and love and truth are here, The spirit of the Lord goes before me and my health, happiness, prosperity and success are assured.
इस पद का साधारण सा अर्थ हैं - " मेरी प्रत्येक आवश्यकता में ईश्वर मेरे सहायक हैं ! " मेरी प्रत्येक भूख को ईश्वर ही मिटाते हैं ! ईश्वर पद-पद मेरे साथ हैं और प्रत्येक पल मेरे पथ-प्रदर्शक हैं ! अब मैं प्रबुद्ध हूँ ! अब में सत्यनिष्ठ हूँ, मुझमें धैर्य, दयालुता और ईश्वर के माध्यम से सभीकुछ हो सकता हूँ , मुझमें सत्य का वास हैं ! ईश्वर ही मेरे स्वास्थ्य हैं में बीमार नहीं पद सकता ! ईश्वर मेरी शक्ति हैं, जो कभी असफल नहीं होती और जिससे सफलता की प्राप्ति होती हैं ! ईश्वर मेरे सर्वस्व हैं ! मेरे साथ ईश्वर हैं, स्नेह हैं और सत्य हैं, अतः में निर्भय हूँ ! ईश्वर की आत्मा मेरे आगे -आगे चलती हैं, अतः मेरे लिए स्वास्थ्य,सुख, समृद्धि और सफलता निश्चित हैं !
इस पद का साधारण सा अर्थ हैं - " मेरी प्रत्येक आवश्यकता में ईश्वर मेरे सहायक हैं ! " मेरी प्रत्येक भूख को ईश्वर ही मिटाते हैं ! ईश्वर पद-पद मेरे साथ हैं और प्रत्येक पल मेरे पथ-प्रदर्शक हैं ! अब मैं प्रबुद्ध हूँ ! अब में सत्यनिष्ठ हूँ, मुझमें धैर्य, दयालुता और ईश्वर के माध्यम से सभीकुछ हो सकता हूँ , मुझमें सत्य का वास हैं ! ईश्वर ही मेरे स्वास्थ्य हैं में बीमार नहीं पद सकता ! ईश्वर मेरी शक्ति हैं, जो कभी असफल नहीं होती और जिससे सफलता की प्राप्ति होती हैं ! ईश्वर मेरे सर्वस्व हैं ! मेरे साथ ईश्वर हैं, स्नेह हैं और सत्य हैं, अतः में निर्भय हूँ ! ईश्वर की आत्मा मेरे आगे -आगे चलती हैं, अतः मेरे लिए स्वास्थ्य,सुख, समृद्धि और सफलता निश्चित हैं !