Monday, January 13, 2014

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का नववर्ष मिलन एवं अभिनंदन समारोह दिनांक ११-१-१४ को स्थान मानस भवन, श्यामला हिल्स भोपाल


अखिल भारतीय कायस्थ महासभा - प्रेस-विज्ञप्ति दिनांक १३.०१..२०१४


अखिल भारतीय कायस्थ महासभा प्रांतीय शाखा मध्य भारत एवं जिला शाखा भोपाल 

प्रेस-विज्ञप्ति दिनांक १३.०१..२०१४ 

अखिल  भारतीय कायस्थ महासभा का नववर्ष मिलन एवं अभिनंदन समारोह दिनांक ११-१-१४ को स्थान मानस भवन, श्यामला हिल्स भोपाल में रास्टीय अध्यक्ष माननीय श्री कैलाश नारायण सांरग जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ! मुख्य अतिथि माननीय श्री शिवराज सिंह जी चौहान ,मुख्य मंत्री, मध्य प्रदेश शासन ने भगवान श्री चित्र गुप्त कि पूजन से दीप प्रज्वलत कर कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ ! कायस्थ परिवार के बच्चो ने यमेश चित्र गुप्त की आरती प्रारम्भ कर आगे की कार्यक्रम का शुभा रम्भ हुआ ! लगभग २००० कायस्थ परिवार ने इस समारोह में भाग लिया ! 

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का आयोजन दिनांक ११.१.२०१४ को माननीय कैलाश नारायण सारंग जी, राष्टीय अध्यक्ष के लाड़ले  मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह आमंत्रित तो थे, लेकिन आने कि सम्भावना नहीं थी,  अचानक शिवराज जी सरल स्वभाव के व्यक्तित्व के व्यक्ति के रूप में कायस्थ परिवार के समागम समारोह मानस-भवन में शामिल हुए !

राष्टीय अध्यक्ष उनके वरिष्ठ नेता माननीय कैलाश नारायण सारँग जी से माननीय शिवराज जी ने कायस्थ परिवार समाज की और से आशीर्वाद लिया उन्होंने कुछ भांजियों  के आगृह पर उनके साथ जाते जाते रास्ते में रुक -रुक कर फ़ोटो खिचवाएं भंजियों के चरण छूकर उनसे आर्शीवाद के साथ  पुण्य लाभ भी लिया ! 

माननीय मुख्यमंत्री जी ने कायस्थ समाज कोविवेकानन्द जेसे महा पुरुषो और बुद्धि जीवी एवं कलम दवात का धनी बताया और भूरि भूरि प्रसंसा की मुख्य मंत्री जी ने उनके लाड़ले विधायक श्री विश्वास सारंग, नरेला क्षेत्र एवं श्री के० के० श्रीवास्तव,टीकमगढ़ विधायक का समाज की  और से साल श्री फल और सम्मान पत्र प्रदान  कर सम्मानित किया ! तथा उनके उज्ज्वल भविष्य कि कामना की! कायस्थ समाज सभी समाजो से ऊपर होने के कारण और जाती वन्धन ने होने के कारण मुश्लिम वोट से भारी बहुमत से नरेला विधान सभा से विजय श्री के लिए समस्त सामाजिक बंधुओ को मुख्य मंत्री जी ने बधाई दी ! इस कार्यक्रम में माननीय राष्टीय अध्यक्ष श्री केलास नारायण सारंग एवं प्रमुख सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव ने कायस्थ परिवार के सामाजिक कार्यकर्ताओ/ बच्चो ऊर्जावान प्रतिभाओ को सम्मान पत्र प्रदान कियें गयें ! इस कार्यक्रम को शीला भटनागर, अजय नीलू श्रीवास्तव, महामंत्री, सुनील श्रीवास्तव, प्रांतीय अध्यक्ष श्री बृजेश श्रीवास्तव,महामंत्री श्री महेंद्र श्रीवास्तव जिला शाखा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सक्सेना,जिला महामंत्री समिति के संयोजक महेंद्र श्रीवास्तव श्री मति दीपा खरे,श्रीमती अंजलि खरे,श्रीमती प्रतिभा खरे,श्रीमती उषा खरे, रवि खरे,शिव स्वरुप श्रीवास्तव,ओ पी० श्रीवास्तव सुमन श्रीवास्तव, प्रवीण,डा०  विजय माथुर, एस ०के० खरे, धर्मेन्द्र कौशल, priyas सक्सेना, रमेश श्रीवास्तव श्री महेंद्र श्रीवास्तव पंकज कुलश्रेष्ट, रमेश श्रीवास्तव, सी० जे० पी० श्रीवास्तव डा०  आशा खरे महेंद्र श्रीवास्तव अभय प्रधान दीप श्रीवास्तव, o.p.shrivastava  कार्यालय अध्यक्ष सुरेश श्रीवास्तव ने कार्यक्रम आयोजित करने में सराहनीय योगदान दिया !
प्रति,
समस्त संपादक महोदय, दैनिक भास्कर,राज एक्सप्रेस,नई दुनिया, पत्रिका,दैनिक जागरण,जन जन जागरण, सांध्य प्रकाश, प्रदेश today, हिंदुस्तान, नव -भारत ,दबंग दुनिया, पीपुल्स समाचार पत्र मध्य प्रदेश के समस्त दैनिक समाचार पत्र 

सुरेश श्रीवास्तव ८९८९५४५६६९ भोपाल ०७५५ -२५७००२१

Sunday, January 12, 2014

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का आयोजन दिनांक ११.१.२०१४

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का आयोजन दिनांक ११.१.२०१४ को माननीय कैलाश नारायण सारंग जी, राष्टीय अध्यक्ष के लाड़ले  मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह आमंत्रित तो थे, लेकिन आने कि सम्भावना नहीं थी,  अचानक शिवराज जी सरल स्वभाव के व्यक्तित्व के व्यक्ति के रूप में कायस्थ परिवार के समागम समारोह मानस-भवन में शामिल हुए !
राष्टीय अध्यक्ष उनके वरिष्ठ नेता माननीय कैलाश नारायण सारँग जी से माननीय शिवराज जी ने कायस्थ परिवार समाज की और से आशीर्वाद लिया उन्होंने कुछ भांजियों  के आगृह पर उनके साथ जाते जाते रास्ते में रुक -रुक कर फ़ोटो खिचवाएं भंजियों के चरण छूकर उनसे आर्शीवाद के साथ  पुण्य लाभ भी लिया ! 

श्री शिवराज जी जब नये नये थे तब से हम जानते तो हे लेकिन उनसे मुलाकत नहीं हुई थी जबकि हम शाहगंज / गुगलबाड़ा/ बगलबाड़ा/दिमाड़ा/डुमर/उदयपुरा/मरदानपुर/सतहरी/बड़ी भारकज/मोतल-सिर/नाहरमहू सागर/उटिया/ बाड़ी, बरेली रायसेन  आदि - आदि के लाला परिवार के नजदीक से संबंध रखते हें लेकिन किसी ने अभी तक कायस्थों को जोड़ने कि जो मुहीम चलाई गई हें वह एक सराहनीय कार्य हें ! हम मामा श्री के आभारी  हें उन्हें आने वाली पीढ़ी याद करेगी !

श्री शिवराज जी की तारीफ हमने मामा श्री सारंग जी श्री श्री १००८ श्री  महेशा नन्द गिरी जी मोनी बाबा से सुनी हें ! मरदानपुर वाले प्रदीप लाला जी से काफी तारीफ सुनी थी लेकिन वास्तव में ओचक पहुचने पर सभी को अचम्भा लगा लेकिन यह सत्य हें ! 

अखिल भारतीय  कायस्थ महासभा के प्रांतीय / जिला पदाधिकारियों  ने सभी कायस्थों परिवारों का आभार व्यक्त किया ! 
जय भारत  जय मध्य प्रदेश

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का आयोजन दिनांक ११.१.२०१४ के दृश्य