Sunday, January 12, 2014

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का आयोजन दिनांक ११.१.२०१४

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का आयोजन दिनांक ११.१.२०१४ को माननीय कैलाश नारायण सारंग जी, राष्टीय अध्यक्ष के लाड़ले  मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह आमंत्रित तो थे, लेकिन आने कि सम्भावना नहीं थी,  अचानक शिवराज जी सरल स्वभाव के व्यक्तित्व के व्यक्ति के रूप में कायस्थ परिवार के समागम समारोह मानस-भवन में शामिल हुए !
राष्टीय अध्यक्ष उनके वरिष्ठ नेता माननीय कैलाश नारायण सारँग जी से माननीय शिवराज जी ने कायस्थ परिवार समाज की और से आशीर्वाद लिया उन्होंने कुछ भांजियों  के आगृह पर उनके साथ जाते जाते रास्ते में रुक -रुक कर फ़ोटो खिचवाएं भंजियों के चरण छूकर उनसे आर्शीवाद के साथ  पुण्य लाभ भी लिया ! 

श्री शिवराज जी जब नये नये थे तब से हम जानते तो हे लेकिन उनसे मुलाकत नहीं हुई थी जबकि हम शाहगंज / गुगलबाड़ा/ बगलबाड़ा/दिमाड़ा/डुमर/उदयपुरा/मरदानपुर/सतहरी/बड़ी भारकज/मोतल-सिर/नाहरमहू सागर/उटिया/ बाड़ी, बरेली रायसेन  आदि - आदि के लाला परिवार के नजदीक से संबंध रखते हें लेकिन किसी ने अभी तक कायस्थों को जोड़ने कि जो मुहीम चलाई गई हें वह एक सराहनीय कार्य हें ! हम मामा श्री के आभारी  हें उन्हें आने वाली पीढ़ी याद करेगी !

श्री शिवराज जी की तारीफ हमने मामा श्री सारंग जी श्री श्री १००८ श्री  महेशा नन्द गिरी जी मोनी बाबा से सुनी हें ! मरदानपुर वाले प्रदीप लाला जी से काफी तारीफ सुनी थी लेकिन वास्तव में ओचक पहुचने पर सभी को अचम्भा लगा लेकिन यह सत्य हें ! 

अखिल भारतीय  कायस्थ महासभा के प्रांतीय / जिला पदाधिकारियों  ने सभी कायस्थों परिवारों का आभार व्यक्त किया ! 
जय भारत  जय मध्य प्रदेश

No comments:

Post a Comment