Friday, May 16, 2014

कायस्थ के अग्रदूत माननीय कैलाश नारायण सारंग - जय जय जय शिवराज, जय मध्य प्रदेश -जय चित्रांश



दीवार बीच में जो नफ़रत की तोड़ दें !  टूटे हुए दिलों को मोहब्बत से जोड़ दें !!

हम है हजार जान से कश्मीर पर निसार ! भारत का अंग हैं इसे हम कैसे छोड़ दें !!

कोई कसम खुदा की जो कश्मीर की तरफ ! तिरछी नजर से देखें तो आँख उसकी फोड़ दें !!

भारत का हर एक शख्य अमन दोस्त रहा हैं ! मजबूर कर रहे हो कि रुख अपना मोड़ दें !!

कश्मीर पर हुआ हैं मुखर्जी का बलिदान ! सोये हुए जवान हैं, उनकों झझोड दें !!

सरहद पे क्या वतन की हिफाजत के वास्ते ! कुर्बानी दे लहू का हर कतरा निचोड़ दें !!

कह दो शरर हैं आरजू कश्मीर का मेरे ! एक हिस्सा जो अलग हैं, उसे इससे जोड़ दें !!

कमजोर न थे हमकों तो माहौल बनाना था ! अब वक्त आ गया हैं भ्रम उनका तोड़ दें !!

हजार जान से कश्मीर पर निसार, अबकी बार मोदी सरकार !!

जय जय जय शिवराज -पांच वर्ष के लिए तत्काल देखो मोदी नरेंद्र भाई की  सरकार !!

No comments:

Post a Comment