Sunday, March 16, 2014

आपको और आपके परिवार को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें !!

मथुरा की खुशबू,गोकुल का हार,वृन्दाबन की सुगंध, बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद,कान्हा का प्यार,मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.
------
जरा सा मुस्कुरा देना होली मनाने से पहले,हर गम को जला देना होली जलाने से पहले!!
मत सोचना की किस किस ने दिल दुखाया है अब तक, सबको माफ़ कर देना रंग लगाने से पहले !!
क्या पता फिर ये मौका मिले न मिले, इसलिए दिल को साफ़ कर लेना होली से पहले !!
कहीं यह सन्देश हम से पहले कोई आप को न भेज दे, इसलिए होली की शुभ कामना ले लीजिये हम से पहले !!
होली की शुभकामनाएँ।
अफ़साना लिख रही हूँ, दिल-ए-बेकरार का
आँखों मे रंग भर के तेरे इंतजार का
जब तू नही तो कुछ भी नही हैं बहार में
जी चाहता हैं मुँह भी ना देखू बहार का
हासिल हैं यूँ तो मुझ को जमाने की दौलते
लेकिन नसीब लाई हूँ एक सोगवार का
आजा के अब तो आँख में आँसू भी आ गये
सागर छलक उठा मेरे सबर-ओ-करार का........

No comments:

Post a Comment