Sunday, August 10, 2014

भोपाल । श्रावण मास के पहले सोमवार को सावन की रिमझिम फुहारों ने भी भगवान शिव का अभिषेक किया..लालघाटी स्थित प्राचीन नेवरी मंदिर रुद्राभिषेक

बारिश ने किया भोले का अभिषेक

भोपाल । श्रावण मास के पहले सोमवार को सावन की रिमझिम फुहारों ने भी भगवान शिव का अभिषेक किया। शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जहां शिव का जलाभिषेक किया तो वहीं दूध, दही, शहद व पंचामृत से अभिषेक कर बेलपत्री, धतूरा व पुष्प अर्पित कर मनोकामना पूर्ण होने की कामना की। यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। पूरा शहर शिवमय नजर आ रहा था, शिवालयों में बम बम. भोले. महादेव के जयकारे गूंज रहे थे तो वहीं भक्त रूद्री पाठ व शिव चालीसा का पाठ करने में व्यस्त थे। शहर के प्रमुख शिवालयों में शिव भक्तों का भोले के दर्शनों के लिए तांता लगा हुआ था। महिलाओं व पुरुषों ने सोमवार का व्रत रख शिव पुराण का पाठ किया।
गुफा मंदिर में लगा मेला
लालघाटी स्थित गुफा मंदिर में तड़के से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था, जहां उन्होंने भूतेश्वर महाराज का बेलपत्र व दूध, दही और शहद से अभिषेक किया। मंदिर परिसर में सुबह 21 ब्राहम्णों द्वारा रूदी अभिषेक पाठ, शिव महिमन, शिव तांडव आदि का पाठ किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में मेला का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने झूले झूलकर मस्ती की तो वहीं महिलाओं ने दुकानों से घर गृहस्थी का सामान खरीदा।
अलौकिक श्रृंगार शिव का
छोला विश्राम घाट स्थित मुक्तेश्वर महाकाल मंदिर शिवधाम मंदिर में भगवान भोलेनाथ अलौकिक श्रृंगार किया गया। यहां भगवान भोलेनाथ का अलग - अलग प्रकार से श्रृंगार किया गया।
फूलों से हुआ बड़वाले महादेव का श्रृंगार
बड़वाले महादेव मंदिर में श्रावण मास के पहले सोमवार को भगवान बटेश्वर का अनेक प्रकार के फूलों से श्रृंगार हुआ। इस दौरान श्रद्धालुओं में श्रृंगार दर्शन करने के लिए होड़ मची रही यह सिलसिला देर रात चलता रहा। रात्रि में आरती और जागरण का आयोजन किया गया।
बिड़ला मंदिर में हुआ शिव का रुद्राभिषेक
लक्ष्मीनारायण बिड़ला मंदिर में सुबह से लेकर रात्रि तक भक्तों का तांता लगा रहा। यहां सुबह भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया गया। शाम को विशेष पूजा-अर्चना व महाआरती का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर के बाहर मेला भी लगाया गया।
11 लीटर दूध से हुआ अभिषेक
लालघाटी स्थित प्राचीन नेवरी मंदिर में भगवान भोलेनाथ का चारों पहर 11 लीटर से रुद्राभिषेक किया गया। इसी प्रकार शिव का विशेष श्रृंगार हुआ जिसमें भगवान को सेहरा पहनाया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रृंगार दर्शन करने पहुंचे।
कांवड़ियों ने किया अभिषेक
भोपाल। श्री बड़वाले महादेव मंदिर में श्रावण मास के पहले सोमवार को कांवड़ियों ने मां नर्मदा के जल से भगवान शिव का जलभिषेक किया। सेंट्रल लाइब्रेरी स्थित रामदेवरा मंदिर से कांवड़ यात्र पुन: प्रारंभ हुई, जो इतवारा, लखेरापुरा, भवानी चौक से होते हुए बड़वाले महादेव मंदिर पहुंची, जहां भगवान बटेश्वर की पूजा-अर्चना की गई। बड़वाले महादेव मंदिर में रात्रि में महाआरती और जागरण का आयोजन किया गया। समिति के प्रवक्ता प्रमोद नेमा ने बताया कि यात्र का चिंतामन चौराहे पर भव्य स्वागत किया गया तो वहीं भवानी चौक पर शिवसेना ने भी स्वागत किया।

No comments:

Post a Comment